दिवास्वप्न, गिजुभाई बधेका, क्लासिक बुक, महान किताबें, divaswapna, gijubhai badheka, classic books, great books
(विधाओं, विषयों व भाषाओं की सीमा से परे.. मानवता के संसार की अनमोल किताब -धरोहर- को हस्तांतरित करने की पहल। जीवन को नये अर्थ, नयी दिशा, नयी सोच देने वाली किताबों के लिए कृतज्ञता का एक भाव। इस सिलसिले में लगातार साथी जुड़ रहे हैं। साप्ताहिक पेशकश के रूप में हर सोमवार आब-ओ-हवा पर एक अमूल्य पुस्तक का साथ यानी 'शुक्रिया किताब'... -संपादक)

'दिवास्वप्न' अब साकार होने लगा है

            प्यारी अम्मा,
            मैं जानती हूं आप भौतिक रूप से मेरे साथ तो नहीं, पर आपका स्नेह, दुलार व दुआएं हमेशा मेरे साथ हैं। अम्मा! आप तो यह बात अच्छे से जानती हैं कि आपकी बेटी को घर से ज़्यादा विद्यालय अच्छा लगता है, बच्चों के साथ मिलकर काम करना, उन्हें नित नयी-नयी गतिविधियों के साथ शिक्षित करना, कविता व कहानी सुनाना ख़ूब भाता है और आप यह भी अच्छे से जानती हैं कि आपकी तरह आपकी बेटी को भी किताबें पढ़ने में कितना आनंद आता है।

अम्मा… पता है आपको, पिछले दिनों मैंने एक गुजराती लेखक व महान शिक्षाविद् गिजुभाई बधेका जी द्वारा लिखी, शैक्षिक साहित्य की महान कृति ‘दिवास्वप्न’ पढ़ी। गिजुभाई जी ने अपने एक वर्ष के शैक्षिक प्रयोग के अनुभवों को उस पुस्तक में संजोया है, जो अत्यंत सराहनीय और प्रेरक हैं।

अम्मा… मैंने इस पुस्तक का बहुत नाम सुना था। मेरे एक शिक्षक साथी ने गत वर्ष इसे पढ़ने के लिए मुझे प्रेरित भी किया था, पर उन दिनों विद्यालय की कुछ व्यस्तता के कारण मैं पुस्तक तो नहीं पढ़ सकी, पर एक विचार मेरे मन के सागर में बार-बार गोता लगा रहा था कि आख़िरकार लेखक ने इस पुस्तक का नाम ‘दिवास्वप्न’ क्यों रखा! अब जबकि पुस्तक पढ़ ली है तो यह मेरी समझ में आया कि सच में शिक्षा पर यह प्रयोग, जो लेखक द्वारा कक्षा चार के बच्चों पर किये गये और उसके फलस्वरूप जो सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए, वास्तव में दिन में स्वप्न देखने जैसा ही है। उस पर बिना डांट-फटकार लगाये, बड़ी-बड़ी आंखें फाड़कर घूरे बग़ैर एवं विकृत रूप बनाकर बच्चों को डराये-धमकाये बिना और हाथ में छड़ी उठाये बिना बच्चों को वास्तविक रूप में शिक्षित व संस्कारी बना देना, सच में यह किसी दिवास्वप्न से कम तो नहीं। यह दुष्कर कार्य तो एक जादूगर ही कर सकता है। जिसे हम शिक्षक सोच भर पाते हैं, उन्होंने उसे सच कर दिखाया।

दिवास्वप्न, गिजुभाई बधेका, क्लासिक बुक, महान किताबें, divaswapna, gijubhai badheka, classic books, great books

कक्षा-कक्ष के वातावरण को शांत व सहज बनाये रखने के लिए गिजुभाई जी का वह अद्भुत शांति का खेल, नौनिहालों में स्वच्छता की आदत विकसित करने के उद्देश्य से कक्षा में नियमित सफ़ाई की जांच का कार्य, बच्चों के सुर में सुर मिलाकर सहगान फिर वार्तालाप और नाटक। अहा! क्या कहना, सारे प्रयोग एक से बढ़कर एक। अम्मा… एक बात बताऊं मैं आपको। जैसे दादी मां, हम भाई-बहनों को बचपन में राजा-रानी की लुभावनी कहानियां सुनाया करती थीं और हम सब भाई-बहन दादी मां को चारों ओर घेर कर बैठ जाते थे और बड़े चाव से मन लगाकर क़िस्से-कहानियां सुना करते थे। ठीक वैसे ही गिजुभाई जी भी बड़े ही निराले अंदाज़ में हाव-भाव और अभिनय के साथ कक्षा के बच्चों को राजा-रानी की मनमोहक कहानियां सुनाया करते थे। शुरूआती तीन महीनों में तो उन्होंने कहानियों और गीतों के माध्यम से ही शिक्षण कार्य किया।

अम्मा… बच्चों के लिए कितना रोचक रहा होगा न यह सब! और तो और उन्होंने कहानी के द्वारा इतिहास जैसे नीरस विषय की शिक्षा भी दे दी। और जानती हो अम्मा, गिजुभाई जी ने विद्यार्थियों को लोकगीत, चित्रकला और अभिनय में भी पारंगत कर दिया। वे नन्हे-मुन्ने कक्षा चार के बच्चे तो स्वरचित कविताएं भी लिखते थे। बिल्कुल सपने जैसा लगता है ना मां यह सब! वास्तव में शिक्षा का सही अर्थ, हम सभी शिक्षकों को गिजुभाई जी अपनी पुस्तक के माध्यम से समझा गये और सिखा गये खुली आंखों से स्वप्न देखना और उन्हें साकार करना।

अम्मा… एक बात जानकर आपको भी आश्चर्य होगा। जानती हो, जब मैंने गिजुभाई जी के व्याकरण के खेल को कक्षा तीन के बच्चों के साथ मिलकर खेला। मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा था। बच्चे इस खेल में इतना आनंद ले रहे थे और मुझे भी बहुत मज़ा आ रहा था। पता ही नहीं चला कि कब उनके बालमन में खेल-खेल में ही कुछ ही दिनों में संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण एवं क्रिया की गहरी समझ विकसित हो गयी। सच में गिजुभाई जी के व्याकरण के इस खेल ने तो कमाल ही कर दिया। इस खेल की जितनी प्रशंसा की जाये, कम है। उन्होंने इतने नीरस व जटिल विषय को भी इतनी सहजता एवं सरलता से सिखा दिया।

गिजुभाई जी की कुछ बातें तो मुझे बड़ी अचंभित करती हैं अम्मा। बच्चों का ज्ञान स्थाई हो, इसके लिए आसपास के क्षेत्र का भ्रमण कराना, नदियों के किनारे ले जाना, कक्षा में दूरबीन व टेलिस्कोप जैसे विभिन्न यंत्रों को सहायक सामग्री के रूप में इस्तेमाल करना, विद्यार्थियों को चित्रकारी की बारीक़ियां सिखाने के लिए चित्रकार को बुला लाना। उनके कार्य के प्रति समर्पण, त्याग, निष्ठा व लगन के भाव को प्रदर्शित करते हैं। काश! ऐसे दिव्य गुण संसार के सभी शिक्षकों के भीतर प्रकट हो पाते और दुनिया के सभी विद्यालय ‘आनंदघर’ बन जाते। बच्चों के प्रति उनके हृदय में स्नेह व वात्सल्य वंदनीय है। शायद इसीलिए बच्चे उन्हें बड़े प्यार से ‘मूछोंवाली मां’ कहकर संबोधित करते थे।

अम्मा… ये सब बातें उन दिनों की है, जब अपने देश पर अंग्रेज़ों का शासन था। इतने वर्षों बाद भी शिक्षक की बच्चों को पढ़ाने व सिखाने की वह विधा एवं तकनीक आज भी उतनी ही प्रभावशाली है। शत-शत नमन है, ऐसे महान व्यक्तित्व को जिसके चरणों में बार-बार सिर सहज ही श्रद्धा से झुक जाता है और आंखें नम हो जाती हैं। अम्मा… आशीर्वाद दें, आपकी बेटी भी गिजुभाई जी के मार्ग पर चलकर विद्यालय को आनंदघर बनाने के अपने सपने को साकार कर सके।
आपकी बेटी
आरती


संबंधित लिंक :
शु​क्रिया किताब – सार्वभौमिक और सार्वकालिक ‘द जंगल’

(क्या ज़रूरी कि साहित्यकार हों, आप जो भी हैं, बस अगर किसी किताब ने आपको संवारा है तो उसे एक आभार देने का यह मंच आपके ही लिए है। टिप्पणी/समीक्षा/नोट/चिट्ठी.. जब भाषा की सीमा नहीं है तो किताब पर अपने विचार/भाव बयां करने के फ़ॉर्म की भी नहीं है। edit.aabohawa@gmail.com पर लिख भेजिए हमें अपने दिल के क़रीब रही किताब पर अपने महत्वपूर्ण विचार/भाव – संपादक)

आरती साहू, arti sahu

आरती साहू

सहायक अध्यापक के पद पर कार्य करते हुए लेखन में सक्रिय। क़रीब आधा दर्जन साझा संग्रहों में रचनाएं शामिल। विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशन। शिक्षा और लेखन को अपनी रुचि मानने वाली आरती को लेखन के लिए अनेक पुरस्कार और सम्मान भी प्राप्त हो चुके हैं।

3 comments on “‘दिवास्वप्न’ अब साकार होने लगा है

  1. निस्संदेह सभी उपाय बहुत सराहनीय हैं और बहुत समय से अनेक स्थानों पर काम में लाये जा रहे हैं

    लेखिका की खुशी उत्साह और जोश छलक रहा है उनके लेखन में।
    बधाई

  2. निस्संदेह सभी उपाय बहुत सराहनीय हैं और बहुत समय से अनेक स्थानों पर काम में लाये जा रहे हैं

    लेखिका की खुशी उत्साह और जोश छलक रहा है उनके लेखन में।
    बधाई

  3. बहुत ही अच्छा लगा यह नया रूप किताब परिचय का।
    आज कल जिस तरह बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूल्स में शिक्षित किया जाता है जिससे बच्चें सिर्फ किताबी रोबोट बन रहें है वहां ऐसी पुस्तक की जानकारी एक उम्मीद दे रही है कि दिवास्वप्न सच हो सकते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *