देवेंद्र आर्य, हिंदी कविता, हिंदी ग़ज़ल, प्रसिद्ध शेर, devendra arya poetry, hindi kavita, hindi ghazal, famous sher, ghazal

देवेंद्र आर्य की शायरी

 

              समकालीन काव्य में देवेंद्र आर्य का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। वह उन बहुत कम शायरों में शुमार हैं जिन्होंने गीत, ग़ज़ल और गद्य कविता तीनों विधाओं में ही अपनी एक शिनाख़्त बनायी है। 18 जून उनकी सालगिरह है, आब-ओ-हवा की ओर से असीम शुभकामनाएं। अपने समय को बयान करना आर्य की शायरी का प्रमुख स्वर है, जो हिन्दी कवियों द्वारा कही जा रही ग़ज़लों का भी एक प्रमुख लक्षण है। चूंकि समाज का सांप्रदायिक ताना-बाना एक समसामयिक विषय है, सो यहां इसी के इर्द-गिर्द के एहसासों से लबरेज़ उनके चुनिंदा अशआर प्रस्तुत हैं…

 

देवेंद्र आर्य, हिंदी कविता, हिंदी ग़ज़ल, प्रसिद्ध शेर, devendra arya poetry, hindi kavita, hindi ghazal, famous sher, ghazal

हमारे बीच वो मौसम कभी कभार आया
कि तू विरथ हुआ मैं भी कवच उतार आया – देवेंद्र आर्य

 

देवेंद्र आर्य, हिंदी कविता, हिंदी ग़ज़ल, प्रसिद्ध शेर, devendra arya poetry, hindi kavita, hindi ghazal, famous sher, ghazal

जैसे भाषा में बोलियां हैं सा’ब
वैसे ही मुल्क में मियां ​हैं सा’ब
साथ सदियों से रहते आये मगर
अब भी सदियों की दूरियां हैं सा’ब- देवेंद्र आर्य

 

देवेंद्र आर्य, हिंदी कविता, हिंदी ग़ज़ल, प्रसिद्ध शेर, devendra arya poetry, hindi kavita, hindi ghazal, famous sher, ghazal

बहुत आगे थे हम सौ साल पहले
थी आंखों में शरम सौ साल पहले – देवेंद्र आर्य

 

देवेंद्र आर्य, हिंदी कविता, हिंदी ग़ज़ल, प्रसिद्ध शेर, devendra arya poetry, hindi kavita, hindi ghazal, famous sher, ghazal

नदी कुआं चापाकल जो कुछ है अपने भीतर ही है
हमने पीकर देख लिया है घाट घाट का पानी भी – देवेंद्र आर्य

 

देवेंद्र आर्य, हिंदी कविता, हिंदी ग़ज़ल, प्रसिद्ध शेर, devendra arya poetry, hindi kavita, hindi ghazal, famous sher, ghazal

कोई न महादेव न यीसू न अली है
रब वक़्त गुज़ारे के लिए मूंगफली है – देवेंद्र आर्य

 

1 comment on “देवेंद्र आर्य की शायरी

  1. देवेन्द्र आर्य की शायरी आज के समय की आइना है जिसे हर शख़्स ख़ुद के साथ आसपास के माहौल को देख सकता है । देवेन्द्र आर्य मूलतः जनवादी कवि हैं इसलिए आमजन की बात उनकी हर शायरी में दिखती है ।
    शुरुआती दौर में देवेन्द्र आर्य एक गीतकार हुआ करते थे लेकिन उनके गीत भी आम आदमी के इर्द-गिर्द घूमा करती थी । आम आदमी की छोटी से छोटी समस्या जो भूख से आरम्भ होकर मेहनतकश के पसीने में डूबी शायरी उसकी कीमत माँगती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *