
अशफ़ाक उल्ला ख़ां के मज़ार की मिट्टी महुआ डाबर पहुंची, और बलिदानियों की पहुंचेगी
शहीदों, क्रांतिकारियों की मिट्टी से एक अनूठा स्मारक बनाने की पहल में बस्ती जनपद स्थित महुआ डाबर क्रांति स्थल तब देशभक्ति के भाव से सराबोर हो उठा, जब देश के अमर शहीद अशफ़ाक उल्ला ख़ां के मज़ार की मिट्टी यहां पहुंची। शाहजहांपुर से लायी गयी इस मिट्टी को जब महुआ डाबर संग्रहालय में श्रद्धा के साथ ‘गुलपोशी’ कर स्थापित किया गया, तो वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो उठीं। यह मिट्टी सिर्फ़ एक प्रतीक नहीं, बल्कि उन क्रांतिकारी मूल्यों और बलिदानों की जीवंत स्मृति है, जिनके बूते यह देश आज़ाद हुआ।
इस मौक़े पर आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। गांव के बुजुर्ग, स्कूली बच्चे, शिक्षाविद, पत्रकार, समाजसेवी और क्रांति प्रेमी युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जैसे ही मिट्टी को सम्मानपूर्वक संग्रहालय में स्थापित किया गया, वहां ‘इंक़लाब ज़िंदाबाद’ और ‘अशफ़ाक-अमर रहें’ के नारे गूंजने लगे। उपस्थित जनसमूह ने गुलपोशी कर अपनी श्रद्धा अर्पित की और मिट्टी को माथे से लगाकर अपने भीतर उस महान आत्मा की ऊर्जा को महसूस किया।
महुआ डाबर संग्रहालय पिछले कई दशकों से उन अमर क्रांतिकारियों की स्मृतियों को सहेजने और अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का काम कर रहा है, जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। संग्रहालय के महानिदेशक, प्रसिद्ध दस्तावेज़ी लेखक डॉ. शाह आलम राना ने इस पहल को एक ऐतिहासिक क़दम बताया। उन्होंने कहा कि संग्रहालय ने एक नयी कार्ययोजना बनायी है, जिसमें देश के विभिन्न शहीद स्थलों की मिट्टी और महुआ डाबर की हर ‘ग़ैर चिराग़ी’ जगह की मिट्टी एकत्र कर एक राष्ट्रीय स्मारक बनाने का संकल्प लिया गया है। यह स्मारक सिर्फ ईंट-पत्थर की संरचना नहीं होगा, बल्कि यह बलिदान, देशप्रेम और राष्ट्रीय चेतना का जीता-जागता प्रतीक होगा। यह युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा और राष्ट्र निर्माण के लिए जागरूकता फैलाएगा।
अशफ़ाक का बलिदान सहेजने की कोशिश
शाहजहांपुर से लायी गयी अशफ़ाक उल्ला ख़ां के मजार की मिट्टी इस अभियान की पहली कड़ी बनी है। अशफ़ाक वह वीर सपूत थे जिन्होंने पंडित रामप्रसाद बिस्मिल के साथ मिलकर काकोरी ट्रेन एक्शन को अंजाम दिया। वे हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के प्रमुख सेनापतियों में से एक थे। अंग्रेज़ी हुकूमत के ख़िलाफ़ लड़ते हुए उन्होंने फांसी को गले लगाया और अपनी मातृभूमि के लिए हंसते-हंसते जान दे दी। उनकी जेल डायरी, उनके लिखे पत्र और उनकी क्रांतिकारी सोच आज भी हर उस इंसान को झकझोर देती है, जो देश के लिए कुछ करने का जज़्बा रखता है।
महुआ डाबर संग्रहालय में वर्ष 2011 से अशफ़ाक की जेल डायरी, पत्र और उनसे जुड़ी अनेक दुर्लभ सामग्रियां संरक्षित हैं। इन दस्तावेज़ों की प्रदर्शनी देश के कई हिस्सों में लगायी जा चुकी है, जहां युवाओं ने उन्हें देखा और जाना कि असली ‘रियल हीरो’ कौन होते हैं।
महुआ डाबर का इतिहास समृद्ध
डॉ. राना ने बताया कि महुआ डाबर का इतिहास भी अपने आप में अद्भुत है। 1857 की क्रांति के दौरान यह गांव अंग्रेजों के विरुद्ध एक संगठित प्रतिरोध का केंद्र बना। यहां के हज़ारों लोगों ने आज़ादी की लड़ाई में अपने प्राण न्यौछावर किये। लेकिन अफ़सोस इस बात का है कि आज़ाद भारत में इस गांव की उस गौरवशाली गाथा को वो सम्मान नहीं मिला, जिसकी वह वास्तव में हक़दार है। न कोई सरकारी स्मारक, न कोई स्थायी पुष्पांजलि स्थल—महुआ डाबर आज भी अपने इतिहास की परछाइयों में न्याय की प्रतीक्षा कर रहा है।
उन्होंने कहा, “हमारी पीढ़ी को यह समझने और महसूस करने की ज़रूरत है कि आज़ादी कितनी बड़ी क़ीमत चुकाकर मिली है। जिन अमर शहीदों ने फांसी का फंदा चूमा, उनके बलिदान को केवल किताबों में पढ़ना पर्याप्त नहीं, हमें उनकी स्मृतियों को जीवित रूप में महसूस करने और सहेजने की ज़रूरत है।”
अनेक क्रांति स्थलों की मिट्टी लाने का संकल्प
इस ऐतिहासिक अवसर पर डॉ. राना ने शासन-प्रशासन और समाज के सभी वर्गों से अपील की कि वे इस अभियान में भागीदार बनें। उन्होंने कहा कि यह केवल संग्रहालय की पहल नहीं, यह एक राष्ट्रीय चेतना का अभियान है। हर वह व्यक्ति, जिसे इस देश की मिट्टी से प्यार है, उसे आगे आकर इस स्मारक निर्माण में सहयोग देना चाहिए।
डॉ. राना ने बताया कि आने वाले समय में गोरखपुर, झांसी, मेरठ, बरेली, कानपुर, प्रयागराज, जलियांवाला बाग, हुसैनीवाला, अंडमान की सेल्युलर जेल, चंपारण, साबरमती और देश के अन्य क्रांतिकारी स्थलों से मिट्टी लायी जाएगी। इस मिट्टी को महुआ डाबर के उन स्थानों की मिट्टी के साथ मिलाकर एक ‘बलिदान-स्मृति स्तंभ’ बनाया जाएगा, जो भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की आत्मा को जीवंत रखेगा।
कार्यक्रम के समापन पर संकल्प लिया कि वे इस अभियान को न केवल आगे बढ़ाएंगे बल्कि अपने गांव, शहर और समाज में भी शहीदों की स्मृतियों को बचाने और उन्हें नयी पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर नूर मोहम्मद प्रधान, रमजान खान, फकीर मोहम्मद, इब्राहिम शेख, नासिर ख़ान विधायक प्रतिनिधि, मुमताज़ खान, धर्मेंद्र, विजय प्रकाश बी डी सी, सतीश गौतम, कीर्ति कुमार, यशवंत, बाबूराम, मास्टर फिरोज, महसर अली, नबी आलम खान आदि लोग शामिल रहे।
– प्रेस विज्ञप्ति