
- June 30, 2025
- आब-ओ-हवा
- 1
कविता-कहानी कहती कलाकृतियां
वाराणसी में एक निजी स्टूडियो है, ‘आकार’, जहां एक कलाकार चित्र और शिल्प रचने में अक्सर व्यस्त देखी जाती है। फ़्रीलान्स सिरेमिक आर्टिस्ट के रूप में पहचान क़ायम कर चुकी इस कलाकार के पीछे अनेक उपलब्धियां भी हैं और अनेक कलाओं में योगदान भी। अपनी छाप छोड़ती चित्रकारी के अलावा आस-पास के सौंदर्य से आप छोटे-बड़े विषय चुनती हैं और कभी आध्यत्मिकता तो कभी सामाजिक सरोकारों को अपनी कला में व्यक्त करती हैं। लगातार नई दिल्ली, बनारस में समूह प्रदर्शनियों में और प्रतिष्ठित गैलरीज़ में सम्मिलित होती रही इस कलाकार को उसी के शब्दों में समझते हैं…
“मेरी कलाकृतियां मेरे मन के भावों को अभिव्यक्त करती हैं कोई कहानी कहती है तो कोई कविता। “X-Railway Minister” कलाकृति में मंत्री पद के दुरुपयोग और फ़ायदे को दर्शाया है, तो “Travelled in Time” शीर्षक वाली कृति में कई वंशों के समय में घूमता हुआ यह बैग है, इसे दर्शाने के लिए मैंने वंशावलियों के नामों का टैग लगाया है। “Tree Of Enlightenment” में बुद्ध का पूरा जीवन दर्शाया है। वहीं “सपने बोरियों में” शीर्षक वाली कृति को मैंने स्वरचित कविता के माध्यम से व्यक्त किया है, “Suspended Responsibility” शीर्षक कृति भी इसी तरह दर्शक से संवाद करती है। कई कलाकृतियों में मैं ने प्रकृति से प्रेम और उम्मीद व्यक्त की है, जैसे “Son & sons” में पर्यावरण की चिंता है, सूरज को भी अपना व्यापार बढ़ाने की ज़रूरत दिखायी है। या जानवरों के रूप में कई जानवरों को मिलाकर एक जानवर बनाया, जो हमारे अंदर के तरह-तरह के जानवर होने का प्रतीक है।
मैं ज़्यादातर ब्राइट ग्लेज़ का उपयोग करती हूं जो हमारे अंदर ऊर्जा का संचार करता है। मैं ज्यामितीय डिज़ाइन, रिलीफ़ वर्क बहुत करती हूं। स्टोनवेयर और अर्थवेयर दोनों माध्यमों में और 1000-1250 डिग्री सेल्सियस तक के टेंप्रेचर के उपयोग से अपना काम करती हूं।”
यह हैं चित्र-शिल्प की महारथी ममता सिंह देव। हर एक कलाकार की तरह ममता की कलाकृतियां भी मन के भाव अभिव्यक्त करती हैं। इनमें कहीं कोई कविता है तो कभी कोई कहानी। सेवाभाव से ‘संगिनी’ संस्था के साथ आप काम करती हैं और लेखिका भी हैं। ‘गढ़ते शब्द’, ‘विद्रोह शब्दों का’, ‘शब्दों को हद पता है’, इनके एकल संकलन हैं। ‘अमृता प्रीतिम कवयित्री सम्मान’ से सम्मानित हैं। ‘क़िस्सा कहानी’ और ‘साहित्य प्रवासी’ नाम से दो यू-ट्यूब चैनलों का संचालन करती हैं।
सराहनीय है कि जो काम सिर्फ़ निज़ा-माबाद और आज़मगढ़ में ही किया जाता है, ममता सिंह देव ने उस ब्लैक पॉटरी पर शोधकार्य किया। इस विषय में आप बताती हैं- ब्लैक पॉटरी पारंपरिक मृण्मय पात्र कला है, इसे कार्बन-डाई-ऑक्साइड के ज़रिये काला किया जाता है और लेड व पारा मिलाकर, खरोंचकर बनायी गयी डिज़ाइन में भरा जाता है।

प्रीति निगोसकर
पिछले चार दशक से अधिक समय से प्रोफ़ेशनल चित्रकार। आपकी एकल प्रदर्शनियां दिल्ली, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, पुणे, बेंगलुरु आदि शहरों में लग चुकी हैं और लंदन के अलावा भारत में अनेक स्थानों पर साझा प्रदर्शनियों में आपकी कला प्रदर्शित हुई है। लैंडस्केप से एब्स्ट्रैक्शन तक की यात्रा आपकी चित्रकारी में रही है। प्रख्यात कलागुरु वि.श्री. वाकणकर की शिष्या के रूप में उनके जीवन पर आधारित एक पुस्तक का संपादन, प्रकाशन भी आपने किया है। इन दिनों कला आधारित लेखन में भी आप मुब्तिला हैं।
Share this:
- Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook
- Click to share on X (Opens in new window) X
- Click to share on Reddit (Opens in new window) Reddit
- Click to share on Pinterest (Opens in new window) Pinterest
- Click to share on Telegram (Opens in new window) Telegram
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp
- Click to share on Bluesky (Opens in new window) Bluesky
परिचय :
ममता सिंह देवा
जन्म तिथि :- 07/06/1966
जन्म स्थान :- कोलकाता
वर्तमान निवास :- वाराणसी
शिक्षा :-
1991:- BFA ( Pottery & Ceramic – काशी हिन्दू विश्वविद्यालय )
1993 :- MFA ( Pottery & Ceramic – काशी हिन्दू विश्वविद्यालय )
भारत से Pottery & Ceramic में Masters ( 1993 ) करने वाली प्रथम महिला।
स्कालरशिप / फैलोशिप :-
1994-96 :- नैशनल कल्चरल स्कालरशिप ( HRD Ministry )
2015- 16 :- सीनियर फेलोशिप (Ministry Of Culture)
सेलेक्शन :-
2018 :- प्रफुल्ला दहानुकर आर्ट फाउंडेशन
2014-15 :- 56 नेशनल एक्सिबिशन ऑफ आर्ट ( Lalit Kala Akademi , New Delhi )
अवार्ड :-
2015-2017 :- पॉटर ऑफ द ईयर ( organized by AIFACS, New Delhi)
व्यवसाय :- फ्रीलांस सिरामिक आर्टिस्ट
पॉटरी स्टूडियो :- AAKKAAR
ग्रुप शो :-
2024 :- वोमेन आर्टिस्ट शो ( Rang Mirage Art Gallery, New Delhi )
2024 :- शंखो स्मृति शिल्पोत्सव ( बनारस )
2023 :- आर्ट शो, ( Rang Mirage Art Gallery, New Delhi )
2018 :- ‘ELITAIRE’ ( Rang Mirage Art Gallery, New Delhi )
1993 :- आर्ट शो, ( ए बी सी आर्ट गैलरी, बनारस )
1992 :- ‘AKAR’ ( ए बी सी आर्ट गैलरी, बनारस )
1992 :- आर्ट शो ( ए बी सी आर्ट गैलरी, बनारस )
1988 :- ग्रुप एक्जीबिशन, फैकेल्टी ऑफ विजुअल आर्ट्स, बी एच यू )
संभागिता :-
2015-17-19 :- ऑल इंडिया स्टूडियो पाॅटर्स एक्सिबिशन ( Organised by AIFACS, New Delhi )
1990-91-93 :- ऑल इंडिया स्टूडियो पाॅटर्स सेरामिक आर्ट एक्सिबिशन – मुंबई, कोलकाता और दिल्ली ( Organised by AIFACS, New Delhi )
1989 से 1993 :- एनुअल आर्ट एक्सिबिशन ( Faculty of Visual Arts – BHU )
सहभागिता :-
2014 से वर्तमान :- ‘ AAKKAAR ‘ पाॅटरी एण्ड सिरामिक स्टूडियो,
2007 :- ब्लैक पाॅटरी निज़ामाबाद, आजमगढ़ के प्रदर्शन एवं प्रचार-प्रसार के लिए ‘ स्पिक – मैके ( SPIC- MACAY) के एनुवल मीट ‘ जयपुर ‘ में ब्लैक पाॅटरी की वर्कशॉप आर्गनाइज किया ।
2003 से 2011 :- ग्रामीण परिवेश से जुड़े लोगों को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया और ‘ ब्लैक पाॅटरी निज़ामाबाद, आजमगढ़ को फिर से कैसे अपना पुराना स्थान प्राप्त हो इस पर कार्य किया ।
2006 से 2009 :- ‘ संगिनी ‘ ( Non-profit social organization for women ) के साथ कार्य किया ।
1993-94 :- ब्लैक पाॅटरी निज़ामाबाद, आजमगढ़, उत्तर प्रदेश पर रिसर्च किया । इस विषय पर रिसर्च करने वाली पहली व्यक्ति हूं ।
स्टूडियो पता :- ‘ a a k k a a r ’
B 27 / 66 A-2, 2nd. Floor, Durgakund,
Varanasi – 221005 (U.P.) India
Mobile : 09889916032
Email : [email protected]
लेखन से संबंधित :-
प्रकाशित काव्य संकलन :-
एकल काव्य संकलन :- ” गढ़ते शब्द ” ( 2019 ) , ” विद्रोह शब्दों का ” ( 2024 ) , ” शब्दों को हद पता है ” ( 2025 )
प्रकाशित साझा संकलन :-
सहोदरी लघुकथा – 2 :- 2018
सहोदरी सोपान – 5 :- 2018
सहोदरी लघुकथा – 3 :- 2019
संकलन :- 2021 (दीया तले अंधेरा)
हाइकु संकलन :- 2021 (हाइकुमाला)
काव्य संकलन :- 2022 (प्रतिक्षा में प्रेम)
पत्रिका:- 2023 (गुलमोहर)
लघुकथा संकलन:- 2023 (कथा दर्पण-3)
प्रकाशन :- पत्र-पत्रिकाओं में, ई-पत्रिका, समाचार पत्र और सोशल मीडिया पर कविता, कहानी, लघुकथा, लेख संस्मरण, बाल कविताएं प्रकाशित।
निम्नलिखित विधाओं में लेखन:- कविता, लघु कथा, कहानी, संस्मरण, लेख, हाइकु, कहमुकरी और बाल रचनाएं।
सम्मान : अमृता प्रीतम कवियत्री सम्मान ( आनॅलाइन ) , कहानी, कविता, संस्मरण, के लिए अनेको सम्मान ( आनॅलाइन )
नैरेशन : Kissa Kahani ( YouTube channel ) , Sahitya Pravasi ( youtube channel )
स्थाई पता :- B 27 / 66 A-2, Durgakund, Varanasi – 221005 (U.P.) INDIA
Mobile :- 09889916032
Email : [email protected]
मेरी कलाकृतियां मेरे मन के भावों को अभिव्यक्त करती हैं कोई कहानी कहती है तो कोई कविता । ” X- Railway Minister” में रेल मंत्री के पद के ग़लत उपयोग और फायदे को दर्शाया है , “Travelled in Time” में कई वंश के समय में घूमता हुआ ये बैग आया है इसको दर्शाने के लिए इसमें मैंने Dynasties के नामों का टैग लगाया है, “Son & sons” में पर्यावरण की चिंता दिखाते हुए सूरज को भी अपना व्यापार बढ़ाने की ज़रूरत दिखाई है , “Tree Of Enlightenment” में बुद्ध की पूरा जीवन दर्शाया है, “सपने बोरियों में” इसको मैंने अपनी स्वरचित कविता के माध्यम से व्यक्त किया है, “Suspended Responsibility” में मैंने रोकी हुई ज़िम्मेदारियों को दर्शाया है , कई कलाकृतियों में मैंने प्रकृति से प्रेम और उम्मीद ” Hope of Life” को व्यक्त किया है तथा मैंने अपनी कलाकृतियों में बालों के अलग-अलग स्टाइल को दिखाया है । मैं ज़्यादातर बराइट ग्लेज़ का उपयोग करती हूं जो हमारे अंदर उर्जा का संचार करता है । जानवरों के रूप में कई जानवरों को मिलाकर एक जानवर बनाया है जो हमारे अंदर के तरह-तरह के जानवर को दर्शाता है । मैं ज्यामितीय डिज़ाइन, रीलिफ वर्क बहुत करती हूं और Stoneware & Earthenware दोनों में काम करती हूं तथा 1000 – 1250 डिग्री सेल्सियस तक के टेंप्रेचर पर काम करती हूं ।