अशोक मिज़ाज बद्र
23 जनवरी 1957 को सागर में जन्मे अशोक मिज़ाज हिंदी और उर्दू ग़ज़ल के क्षेत्र में प्रतिष्ठित नाम हैं। चार ग़ज़ल संग्रह उर्दू लिपि में और आठ देवनागरी में वाणी और ज्ञानपीठ प्रकाशनों से प्रकाशित हैं। हिंदी और उर्दू के अनेक पुरस्कार से भी नवाज़े जा चुके हैं।