वसु मालवीय
10 नवम्बर 1965 को जन्मे वसु मालवीय हिंदी नवगीत के प्रमुख हस्ताक्षरों में शुमार रहे। अल्पायु में ही उन्होंने अपने रचनाकर्म से काव्य जगत में स्थान बनाया। 'सूखी नहीं है नदी' उनका चर्चित कथा संग्रह रहा। ट्रेड यूनियन और सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहे वसु 16 मई 1997 को इस फ़ानी दुनिया से विदा हुए। 'कहो अनवर' नवगीत संग्रह है, जो 2025 में प्रकाशित होने की उम्मीद है।
गहरे दर्द से उपजा बहुत बढ़िया गीत है। बहुत खूब