भाषाओं के साथ ही साहित्य, कला और परिवेश के बीच पुल बनाने की इस कड़ी में विशेष तौर से पढ़िए हिंदी साहित्य पट्टी के हालिया चर्चित विवाद, ‘राइटर्स रेज़ीडेन्सी’ की पूरी पड़ताल कि इस घटनाक्रम में कौन से प्रश्न महत्वपूर्ण हैं। संविधान की प्रस्तावना में ‘सेक्युलर’ शब्द को लेकर एक विचार इस कड़ी में, तो दुनिया के प्रसिद्ध लेखक दॉस्तोएव्स्की की एक चर्चित किताब के बहाने साहित्य की कुछ बातचीत। विशेष बातचीत के अंतर्गत इस बार हिंदी सिनेमा के स्वर्ण युग के गीतकार पंडित भरत व्यास का एक पुराना किंतु प्रासंगिक साक्षात्कार। साहित्य, कला, शिक्षा आदि से संबद्ध सभी नियमित ब्लॉग अपने तेवर और वैचारिक उष्मा के साथ हैं ही।
रोचक अंक…
एक सशक्त ऑनलाइन मंच।