
ऑल वी इमैजिन… इन भारतीय फ़िल्म कलाकारों को ऑस्कर अकादमी का न्यौता
मोशन पिक्चर आर्ट्स एवं साइन्सेज़ अकादमी (ऑस्कर पुरस्कारों के पीछे संस्था) ने पिछले सप्ताह दुनिया भर से 534 फ़िल्मी शख़्सियतों को सदस्यता के लिए आमंत्रण भेजा है। इस पूरी सूची में भारत के डेढ़ दर्जन से अधिक फ़िल्मी व्यक्तित्व शामिल हैं। कमल हासन और आयुष्मान खुराना जैसे अभिनेताओं के साथ ही परदे के पीछे के अनेक कलाकारों को यह आमंत्रण भेजा गया है।
पिछले दिनों ‘ऑल वी इमैजिन इज़ लाइट’ फ़िल्म अंतरराष्ट्रीय मंचों पर चर्चित रही और अब ऑस्कर अकादमी की सूची में भी इस फ़िल्म के हाथ ख़ासी सफलता हाथ लगी है। इस फ़िल्म से सुर्ख़ियों में रहीं फ़िल्मकार पायल कपाड़िया को भी अकादमी से न्यौता मिला है। अकादमी द्वारा न्यौते गये भारतीय कलाकारों की पूरी सूची श्रेणीवार इस प्रकार है:
ऑस्कर अकादमी की 2026 आमंत्रण सूची
- कमल हासन, आयुष्मान खुराना – अभिनेता
- करन माली – कास्टिंग निर्देशक
- रणबीर दास – छायाकार (ऑल वी इमैजिन इज़ लाइट)
- मैक्सिमा बासु – कास्ट्यूम डिज़ाइनर (ऑल वी इमैजिन इज़ लाइट)
- अरुण भट्टराय, स्मृति मूंदड़ा – वृत्तचित्र
- रवि आहूजा – एग्ज़ीक्यूटिव
- चैतन्य चिंचलीकर, मोमिता सेनगुप्ता, मुनीरा तय्यबजी – निर्माण एवं तकनीक
- पीएम सतीश – साउंड
- रवि बंसल, अभिषेक नायर, युगांधर तम्मारेड्डी, जतिन ठक्कर – विज़ुअल इफ़ेक्ट्स
- पायल कपाड़िया — लेखक
- राज कपूर – असोसिएट (ग़ैर वोटिंग)
सूची में और भी कुछ ख़ास
ऑस्कर अकादमी द्वारा जारी आमंत्रितों की सूची में 2025 के ऑस्कर विजेताओं और नामांकितों के नाम भी शामिल हैं। इसके अलावा संगीतकारों, हास्य कलाकारों और हॉलीवुड सितारों की चमक इस सूची में दिखती है। 2020 के बाद से यह सबसे बड़ी सूची बतायी जाती है।
एक दिलचस्प बात है अपने कुछ पुराने बयानों से विवादों में घिर जाने के कारण कार्ला सोफ़िया गैस्कन के ऑस्कर मिलने में भी अवरोध हुआ था जबकि वह पहली ट्रांस वूमन थीं, जिन्हें ऑस्कर पुरस्कार के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री श्रेणी में नामांकन मिला था। अब उन्हें इस सूची में भी जगह नहीं मिली है। बताते हैं सोशल मीडिया पर कार्ला के बयानों ने नस्लवादी आरोपों और एलजीबीटी समुदाय की आपत्तियों को भड़काया था।
अकादमी सदस्यता को समझें
ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामांकित कलाकारों के नाम पर उस वर्ष सदस्यता के लिए स्वतः ही विचार किया जाता है। संबंधित श्रेणियों से दो मौजूदा अकादमी सदस्य यदि किसी नाम की अनुशंसा करते हैं, तो उन्हें भी सदस्यता आमंत्रण पर विचार होता है। ऐसे भी कुछ सेलेब्स हैं जिन्हें निर्देशकों और लेखकों जैसी कई इकाइयों द्वारा आमंत्रित किया जाता है, उन्हें एक चुनने के लिए कहा जाता है। इस बार, ब्रैडी कॉर्बेट, स्मृति मूंदड़ा, कॉर्ली फरगेट, गिंट्स ज़िलबलोडिस और अन्य सहित 12 नामों में ऐसा मामला रहा।
इस साल की सूची के कुछ बड़े आकर्षणों में हमदान बल्लाल शामिल हैं, जिन्हें ऑस्कर जीतने के बाद इज़राइली रक्षा बलों ने गिरफ्तार कर लिया था। यहां तक कि राज कपूर, कैटी मुलान और मौली मैकनेरी के अलावा पिछले दो ऑस्कर समारोहों के पीछे के निर्माताओं को भी ग़ैर-मतदान मानदंडों में जोड़ा गया। यदि सभी इसे स्वीकार कर लेते हैं तो अकादमी के सदस्यों की कुल संख्या 11,120 हो जाएगी, जिनमें से 10,143 वोट देने के पात्र होंगे।
—आब-ओ-हवा डेस्क