
अंतिम तिथि से पहले भेजें “कलामित्र पुरस्कार” के लिए प्रविष्टि
….हिन्दीसेवी, वनमित्र श्री काशीनाथ जोशी की स्मृति में लगातार तीसरे साल आयोजन, पुरस्कार वितरण के साथ ही कला प्रदर्शनी 14 से 16 सितंबर तक
समाजसेवी, हिन्दीसेवी, वनमित्र और लेखक काशीनाथ जोशी की स्मृति में सदाशय मंच लगातार तीसरे वर्ष एक महत्वपूर्ण एवं विशिष्ट आयोजन करने जा रहा है। इसके अंतर्गत दो वर्गों में दो-दो नगद पुरस्कार के साथ ही कला प्रदर्शनी का उपक्रम किया जाएगा। मंच के प्रमुख एवं प्रसिद्ध चित्र/शिल्पकार धृतिवर्धन गुप्त ने बताया कि पुरस्कारों के लिए प्रविष्टि आमंत्रण की नियमावली जारी कर दी गयी है। इच्छुक प्रतिभागी इस नियमावली के तहत अपनी प्रविष्टियां 18 अगस्त 2025 तक भेज सकते हैं।
आप प्रविष्टि कैसे भेजें, इसकी जानकारी के लिए यह नियमावली यहां अक्षरश: दी जा रही है। यदि आप कलाकार हैं या आपके परिचय में श्रेष्ठ कलाकार हैं, तो आप इस कला मंच से अपनी संबद्धता बना सकते हैं।
प्रविष्टि के लिए नियमावली
- * कलामित्र पुरस्कार प्रदर्शनी दो वर्गों में होगी :- जूनियर वर्ग तथा सीनियर वर्ग।
* दोनों वर्गों में दो-दो पुरस्कार होंगे।
* जूनियर वर्ग में तीन-तीन हजार रुपए के दो पुरस्कार तथा सीनियर वर्ग में पांच- पांच हजार रुपए के दो पुरस्कार।
* जूनियर वर्ग में 16 से 21 वर्ष तक के विद्यार्थी और कलाकार भाग ले सकते हैं।
* सीनियर वर्ग में 21 वर्ष से अधिक आयु के सभी कलाकार भाग ले सकेंगे।
* जूनियर वर्ग का प्रवेश शुल्क ₹ 100/- ( सौ रुपए ) होगा ।
* सीनियर वर्ग में प्रवेश शुल्क ₹ 200/- रहेगा ।
* प्रत्येक वर्ग के कलाकार दिसम्बर 2023 के बाद बनाई गई अपनी दो अद्यतन कलाकृति प्रदर्शनी हेतु भेज सकते हैं। ( पूर्व में कहीं पुरस्कृत कृतियां स्वीकार नहीं होंगी। )
* 12 × 18 इंच से कम और 24 × 30 इंच से अधिक आकार के चित्र प्रदर्शन हेतु स्वीकार नहीं किए जाएंगे ।
* मूर्ति-शिल्प ऊंचाई में 7 इंच से कम और 15 इंच से अधिक नहीं होना चाहिए।
* धातु/पत्थर/मार्बल/काष्ठ/टेराकोटा आदि मजबूत माध्यम में बने मूर्ति -शिल्प ही प्रदर्शन हेतु चुने जाएंगे।
* प्रदर्शनी हेतु प्रवेश शुल्क बैंक एकाउंट नंबर A/C No.6550000100077094, IFSC code: PNBO655000, Thatipur, Gwalior पर ट्रांसफर करके, स्क्रीनशॉट लेकर अपनी कलाकृतियों के फोटोग्राफ के साथ ईमेल करें।
* प्रदर्शनी हेतु कलाकृतियों का चयन कलाकारों द्वारा उनकी मूल कृतियों के फोटोग्राफ के आधार पर किया जाएगा। अतः आप अपनी कलाकृतियों के फोटोग्राफ उनके साइज़, माध्यम, मूल्य, शीर्षक (यदि हो तो), अपना पासपोर्ट साइज फोटो, जन्मतिथि के साथ अपनी कला-यात्रा का संक्षिप्त विवरण भी ई मेल से भेजें। Email ID: [email protected]
* आवेदन की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2025।
इसके अतिरिक्त यदि आप कोई जानकारी चाहते हैं तो मंच के संस्थापक/संयोजक धृतिवर्धन गुप्त से उनके मोबाइल फोन नंबर 93000800023 पर संपर्क कर सकते हैं।
— प्रेस विज्ञप्ति