माधवी शंकर
कानपुर यूनिवर्सिटी से माइक्रो बायोलॉजी में मास्टर्स और उर्दू के प्रति अपने रुजहान के चलते साहित्य अध्ययन में रत माधवी एक स्थापित शायर हैं। पिछले क़रीब एक दशक से मंचों पर काव्यपाठ और आकशवाणी से प्रसारित माधवी ने कई राष्ट्रीय स्तर के मंचों पर उपस्थिति दर्ज करवायी है। एक ग़ज़ल संग्रह "बाक़ी इश्क़ में सब अच्छा है" मंज़र ए आम पर आ चुका है।
बहुत खूब, बहुत बढ़िया ग़ज़ल
बहुत ख़ूब!