भरत दीप माथुर
दोहा संग्रह "जप ले नमः शिवाय" और ग़ज़ल संग्रह "कहाँ चले आये" प्रकाशित। भारतीय जीवन बीमा निगम में प्रशासनिक सहायक के पद पर कार्यरत। टीवी चैनलों, आकाशवाणी केंद्रों से प्रसारित, मुशायरों एवं अनेकानेक अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों तथा मुशाइरों में सहभागिता। राष्ट्रीय समाचार पत्रों और राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में ग़ज़लें प्रकाशित। 30 से अधिक साझा संकलनों में ग़ज़लें व दोहे प्रकाशित।
एक चिड़िया आपके पिंजरे की रौनक़ हो गयी
और वो बच्चे कि जिनकी चोंच से दाना गया
बहुत बढ़िया ग़ज़ल