रंजना गुप्ता
10 अप्रैल 1960 को जन्मी रंजना गुप्ता लगभग साढ़े चार दशकों से सृजनरत हैं। आपके आधा दर्जन नवगीत संग्रहों सहित कविता संग्रह भी प्रकाशित हुए हैं। अनेक प्रतिष्ठित समवेत संकलनों (ग़ज़ल,नवगीत दोहे आदि) में आपकी रचनाएं शामिल रही हैं। अनेक साहित्यिक सम्मान प्राप्त हुए। नारी निकेतन (अनाथ महिलाओं का सरकारी शरणालय) में दो वर्ष विज़िटर्स पद पर कार्य (ज़िला मजिस्ट्रेट के द्वारा नियुक्त)।