divaswapna, दिवास्वप्न

‘दिवास्वप्न’ के लिए शिक्षकों के लिखे पत्रों की किताब जल्द

बांदा। विद्यालयों को एक ऐसा स्थल कैसा बनाया जाये, जहां शिक्षा देना और लेना एक बोझिल काम नहीं बल्कि आनंद का आदान प्रदान हो, इस विचार के लिए एक किताब की मिसाल को मॉडल बनाकर वास्तविक कोशिशें की जा रही हैं। बेसिक शिक्षकों द्वारा गिजुभाई बधेका लिखित पुस्तक ‘दिवास्वप्न’ के नाम अनेक पत्र लिखे गये हैं, जो जल्द ही पुस्तकाकार प्रकाशित हो रहे हैं। जनपद के रचनाधर्मी शिक्षक एवं साहित्यकार प्रमोद दीक्षित मलय के संपादन में आने वाली इस किताब ‘दिवास्वप्न संवाद’ का आवरण रचनाकारों के समक्ष आनलाइन माध्यम से साझा किया गया। इस संग्रह का विमोचन आगामी 16 नवंबर को लखनऊ में एक समारोह में किया जाएगा।

उक्त जानकारी देते हुए ‘दिवास्वप्न संवाद’ के संपादक प्रमोद दीक्षित मलय ने बताया कि ‘दिवास्वप्न संवाद’ में बेसिक शिक्षा में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के 28 भावपूर्ण पत्र सम्मिलित किये गये हैं। शिक्षाविद् एवं ‘शैक्षिक दख़ल’ के संपादक महेशचंद्र पुनेठा ने इस पुस्तक के लिए प्रस्तावना लिखी है।‌ संग्रह का प्रकाशन द पर्पल पेपर, नई दिल्ली द्वारा किया जा रहा है। यह संग्रह अपनी तरह का बिल्कुल अनूठा प्रयोग है और साहित्य की पत्र विधा पर आधारित है।

भाषा शिक्षक और विद्यालयों को आनन्दघर बनाने के अभियान पर काम कर रहे मलय के अनुसार विद्यालयों को आनंदघर बनाने के लिए ‘शैक्षिक संवाद मंच’ का गठन 2012 में किया था। मंच की मासिक पुस्तक चर्चा कार्यक्रम में आनंदमय शिक्षा की पैरवी करती गिजुभाई बधेका की कृति ‘दिवास्वप्न’ पर परिचर्चा हुई थी। शिक्षकों के इस संवाद को परिमार्जित कर पत्र विधा में लिखवाकर पुस्तक में संग्रहीत किया गया है ताकि पाठकों तक विचार पहुंच सकें।

divaswapna, दिवास्वप्न

‘दिवास्वप्न संवाद’ संग्रह में 28 रचनाकारों के पत्र शामिल हैं, जिनमें प्रतीक्षा त्रिपाठी, वैशाली मिश्रा (कानपुर देहात), दुर्गेश्वर राय एवं दीप्ति राय ‘दीपांजलि’ (गोरखपुर), प्रतीक गुप्ता (बहराइच), विजय प्रकाश जैन (राजस्थान), गुंजन भदौरिया (कन्नौज), सौरभ गुप्ता (गोण्डा) डॉ. यशोधरा यादव ‘यशो’ एवं राजश्री यादव (आगरा), डॉ. श्रवण कुमार गुप्त एवं विन्ध्येश्वरी प्रसाद (वाराणसी), आभा त्रिपाठी, अनीता यादव, मीरा कुमारी एवं मीनाक्षी सिंह (मऊ), पवन कुमार तिवारी, अर्चना गुप्ता एवं प्रमोद दीक्षित मलय (बांदा), रुचि सिंह तोमर (फतेहपुर), रेखा कुशवाहा (उन्नाव), राम जी शर्मा (इटावा), कनक एवं सुनीता वर्मा (लखनऊ), आरती साहू (बाराबंकी), विजय शंकर यादव (अम्बेडकरनगर), ऋतु श्रीवास्तव (हापुड़), कुसुम कुमारी (बलरामपुर) आदि रचनाकारों के पत्र लेख तथा परिशिष्ट अंतर्गत डॉ. दामोदर जैन (भोपाल), डॉ. प्रमोद कुमार सेठिया (मंदसौर) तथा प्रवीण त्रिवेदी (फतेहपुर) सम्मिलित हैं। रचनाकारों ने ‘दिवास्वप्न संवाद’ के आवरण की सराहना करते हुए बधाई एवं शुभकामना दी।

— प्रेस विज्ञप्ति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *