जगदीश पंकज
जगदीश प्रसाद जैन्ड उर्फ़ जगदीश पंकज 1952 में जन्मे समकालीन प्रमुख हिंदी नवगीतकारों में शामिल हैं। आपके दर्जन भर नवगीत संग्रह व अन्य कृतियां प्रकाशित हैं। नवगीत के अनेक प्रमुख समवेत संकलनों में आप शामिल रहे हैं। साहित्यिक पत्रिका 'संवदिया' के नवगीत-विशेषांक का सम्पादन कर चुके हैं और अनेक संस्थाओं द्वारा नवाज़े जा चुके हैं।